ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन कांवड़ियों मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

0
ae45d51e592a49d2e15ced8cf4112455

मथुरा{ गहरी खोज }: थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव नगला सिरिया के समीप गुरुवार तड़के जयपुर-बरेली बाईपास पर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।
रामघाट से डांक कांवड़ लेकर भरतपुर बयाना के गांव लहचोरा निवासी सोनू पुत्र मुन्ना लाल, भीम पुत्र होरीराम, भूपेंद्र पुत्र देवी सिंह और बबली पुत्र रामकिशन ट्रैक्टर-ट्रॉली से जयपुर-बरेली बाईपास पर होकर जा रहे थे। गुरुवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे मथुरा की ओर से एक सीमेंट की बाेरियां लाद कर एक ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। अचानक चालक को झपकी लगने से ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में भीम, भूपेंद्र और बबली की मौके पर मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर और एसपी सिटी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गया। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *