हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं दिशा पटानी

मुम्बई{ गहरी खोज }:दिशा पटानी आज बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, दिशा पटानी हर लुक में कहर ढाती हैं। उनका फिगर और खासकर उनकी पतली कमर देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। साड़ी में दिशा पटानी गजब की खूबसूरत नजर आती हैं। साड़ी-लुक में दिशा की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। एक्टिंग के साथ दिशा अपनी फिटनेस, डांस और एक्शन मूव्स के लिए जानी जाती हैं। दिशा के परफेक्ट फिगर के लोग जबर्दस्त फैन हैं। फैंस अक्सर उनकी फिटनेस का राज जानने के लिए बेताब रहते हैं। दिशा अपनी बॉडी को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत मेहनत करती हैं। दिशा जमकर एक्सरसाइज करती हैं। वो हार्डकोर वर्कआउट के साथ जिमनास्टिक भी करती हैं। वह मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक में भी ट्रेंड हैं। इसके अलावा वह सुबह-शाम कार्डियो जरुर करती हैं। कार्डियो पूरी बॉडी के लिए काफी अच्छा रहता है। इससे बॉडी की स्ट्रेचिंग भी अच्छे से हो जाती है।
दिशा को किक बॉक्सिंग, वेट ट्रेनिंग करना भी बेहद पसंद है। वो वेट ट्रेनिंग में हिप थ्रस्ट, केक वॉक और डेडलिफ्ट भी करती हैं। इनसे बॉडी को जबर्दस्त स्ट्रेंथ मिलती है। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करके दिशा पटानी एक बार फिर छा गई। दिशा के लुक और उनकी परफोरमेंस की खूब तारीफ हुई। दिशा पटानी ने तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ (2015) से मनोरंजन जगत में डेब्यू किया और उसके बाद फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (2016) से हिंदी सिने जगत में धमाकेदार एंट्री की। इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद दिशा ने ‘बागी 2’ (2018) ‘भारत’ (2019) ‘मलंग’ (2020) ‘राधे’ (2021) ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) ‘योद्धा’ (2024) जैसी फिल्में की ।
दिशा पटानी ने प्रभास की तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (2024) में अहम किरदार निभाया और फिल्म अच्छी खासी हिट भी हुई। लेकिन सूर्या के साथ वाली उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ (2024) नहीं चली।
इस वक्त दिशा के पास काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं। दिशा की आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ इस साल रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई सारे सितारे नजर आएंगे। दिशा पटानी ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर केविन स्पेसी की सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘होलिगार्ड्स’ से हॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के जरिए केविन स्पेसी 20 सालों के बाद डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे है। फिल्म में दिशा, डॉल्फ लुंडग्रेन, टायरीज़ गिब्सन और ब्रायना हिल्डेब्रांड जैसे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के साथ नजर आएंगी।
टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी का नाम कई सालों तक जुड़ा रहा। दोनों म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ (2016) की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे। इस म्यूजिक वीडियो को काफी अधिक पसंद किया गया। उसमें दिशा की खूबसूरती देखते ही बनती थी। इसके बाद ‘बागी 2’ (2018) में दोनों ने काम किया। टाइगर की फिल्म ‘बागी 3’ (2020) के लिए भी दिशा ने एक स्पेशल डांस किया था।
इस कपल को फैंस खूब पसंद करते थे। यदि खबरों की मानें तो एक साथ काम करने के दौरान दिशा और टाइगर काफी करीब आ गए थे लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया हालांकि दिशा ने टाइगर के साथ उनके रिलेशन को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की।
दिशा पटानी का नाम टाइगर श्रॉफ से पहले पार्थ रामथान के साथ भी जुड़ चुका है। करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वह अलग हुए थे। टाइगर से कथित ब्रेकअप के बाद दिशा का नाम अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ भी जुड़ा क्योंकि कई मौकों पर अलेक्जेंडर और दिशा को साथ देखा गया था लेकिन बाद में ये खबरें महज अफवाह साबित हुई।