अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर मालगाड़ी से टकराया

उमरिया{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के जनपद मुख्यालय बिरसिंहपुर पाली में बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर मालगाड़ी से टकरा गया। दरअसल पाली बाजार में ही ट्रक का कंप्रेसर पाइप फट गया। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को दीवार की ओर मोड़ दिया ताकि बाजार में कोई बड़ी घटना न हो। इसके बाद ट्रक दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। टक्कर के बाद ट्रक मालगाड़ी में ही फंसा रह गया। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के एक घंटे बाद तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे की है। ट्रक क्रमांक एमपी 54 1178 सुबह कटनी से बुढार की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही पाली नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचा, उसका कम्प्रेशर पाइप फट गया, जिससे उसके ब्रेक फेल हो गए और वाहन पूरी तरह से बेकाबू हो गया।
ट्रक चालक नौशाद अहमद, निवासी धनपुरी ने बताया कि आगे भीड़ वाला क्षेत्र था और बड़ी दुर्घटना ना हो इसलिए मैंने ट्रक दीवार की तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद दीवार तोड़ते हुए गाड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।इसदाैरान एक मालगाड़ी बिरसिंहपुर पाली स्टेशन के आउटर में खड़ी हो रही थी इसलिए स्पीड कम थी। ट्रक ट्रेन से टकरा गया।टक्कर के बाद ट्रक मालगाड़ी में ही फंस गया।हालांकि गनीमत रही कि टक्कर में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। घटना के बाद एक घंटे से अधिक समय तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।हादसे में मालगाड़ी को भी आंशिक क्षति पहुंची है। कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही ट्रैक को साफ कर यातायात बहाल कर दिया।अधिकारियों ने ट्रक को अलग करने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पाली थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा ने बताया कि एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित हो गया और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। वहां मालगाड़ी से टक्कर भी हुई, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारणों की भी जांच करेगी। साथ ही रेलवे विभाग भी अपने स्तर पर मालगाड़ी को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।