लोकसभा में हिरोशिमा के पीड़ितों को दी गयी श्रद्धांजलि

0
Senior-BJP-leader-Om-Birla-elected-as-Speaker-of-Lok-Sabha

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराये जाने की बरसी पर उस भयानक त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को लोकसभा में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन शुरू होते ही जापान में परमाणु बम गिराये जाने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा आज जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराये जाने के अस्सी वर्ष पूर्ण हो गये हैं। छह और नौ अगस्त को इन दोनों शहरों पर बम गिराये गये थी जिससे बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हुयी थी और अनगिनत लोग घायल अथवा जीवन भर के लिए अपंग हो गये थे। इस घटना ने पहली बार परमाणु बम के विनाशकारी दुष्प्रभावों से दुनिया को अवगत कराया था।
श्री बिरला ने कहा कि यह सभा विश्व को सामूहिक विनाश के हथियारों से मुक्त कराने के लिए अपनी प्रति प्रतिबद्धता पुन: दोहराती है तथा परमाणु हथियारों के उन्मूलन वैश्विक शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लेती है।
अंत में सदन में सदस्यों ने मौन रखकर उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *