ऐश्वर्या से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर संग दिखे धनुष

मुम्बई{ गहरी खोज }:अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी इस बार काफी सुर्खियों में रही। पार्टी में साउथ सुपरस्टार धनुष ने भी शिरकत की, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया। दिलचस्प बात ये रही कि धनुष को हाल ही में फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया, जिसमें मृणाल ठाकुर और अजय देवगन लीड रोल में हैं। धनुष और मृणाल को एक इवेंट में बेहद दोस्ताना अंदाज़ में बातचीत करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ने लगी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में धनुष और मृणाल ठाकुर को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में मृणाल खुद धनुष के पास जाकर उनसे कुछ कहती नजर आती हैं। इस वीडियो को लेकर यूज़र्स के बीच चर्चा तेज़ हो गई है। कमेंट में लिखा गया, क्या धनुष और मृणाल ठाकुर डेटिंग कर रहे हैं? फैन्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, अभी कुछ कन्फर्म नहीं है, लेकिन ये जरूर एक संकेत है। वहीं दूसरे ने कहा, मुझे लगता है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। एक व्यक्ति ने हैरानी जताते हुए लिखा, सच में? यकीन नहीं हो रहा! वीडियो के चलते इन दोनों सितारों के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।
धनुष की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की जुलाई में आयोजित एक पार्टी में मृणाल ठाकुर भी नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसमें धनुष के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। कनिका ढिल्लन ने 3 जुलाई को इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मृणाल और धनुष एक ही फ्रेम में मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की पूरी टीम भी नजर आ रही थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से फैंस फिर से इन दोनों कलाकारों के बीच नज़दीकियों को लेकर चर्चा करने लगे हैं।
‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगे धनुष धनुष और मृणाल ठाकुर ने अब तक अपने अफेयर की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि धनुष ने पहले सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ शादी की थी। करीब 18 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 2022 में अलग होने का फैसला किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष जल्द ही कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगे, जो 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।_