‘भारत बीज’ योजना से 1.4 लाख किसान लाभान्वित : अमित शाह

0
images

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: देश में गुणवत्तापूर्ण बीजों के उत्पादन, संग्रहण और वितरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की स्थापना की है। यह जानकारी मंगलवार को लोकसभा में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के प्रश्न के उत्तर में दी।
शाह ने बताया कि यह समिति मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के तहत गठित की गई है और इसका उद्देश्य ‘भारत बीज’ ब्रांड के तहत देशी प्राकृतिक बीजों का संरक्षण, उत्पादन और प्रचार-प्रसार करना है। बीबीएसएसएल का लक्ष्य देश को आयातित बीजों पर निर्भरता से मुक्त करना और किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराना है।
समिति के कार्यों में बीजों का उत्पादन, परीक्षण, प्रमाणन, खरीद, प्रसंस्करण, भंडारण, ब्रांडिंग, लेबलिंग और पैकेजिंग जैसे सभी चरण शामिल हैं। इसके अंतर्गत फाउंडेशन और सर्टिफाइड — दोनों स्तरों के बीजों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
बीबीएसएसएल भारत सरकार की विभिन्न मंत्रालयों की योजनाओं और नीतियों का लाभ उठाकर कार्य करेगा और सहकारी संस्थाओं के नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा। इससे ‘सहकार से समृद्धि’ के लक्ष्य को साकार किया जा सकेगा।
सहकारिता मंत्री ने आगे बताया कि बीबीएसएसएल द्वारा अब तक एक लाख 40 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। इन किसानों को न केवल बेहतर किस्म के बीज प्राप्त हुए हैं, बल्कि उत्पादन में वृद्धि और उच्च कीमतों का लाभ भी मिला है। साथ ही, समिति द्वारा अर्जित लाभ में से किसानों को लाभांश देने की भी योजना है। बीबीएसएसएल का यह कदम प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों को भी बल देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *