मेडिस्टेप हेल्थकेयर का आईपीओ आठ अगस्त को खुलेगा, मूल्य 43 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दवा कंपनी मेडिस्टेप हेल्थकेयर का 16.09 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ अगस्त को खुलकर 12 अगस्त को बंद होगा। मेडिस्टेप हेल्थकेयर ने बयान में कहा कि उसके शेयर 18 अगस्त को एनएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे। आईपीओ 37.44 लाख शेयर शामिल हैं, जिनकी कीमत 43 रुपये प्रति शेयर तय है। इससे कुल निर्गम का आकार 16.09 करोड़ रुपये बैठता है। सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 61.10 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मेडीस्टेप हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक गिरधारी लाल प्रजापति ने कहा, ‘‘आईपीओ से प्राप्त राशि रणनीतिक रूप से हमारे विस्तार प्रयासों को समर्थन देगी। साथ ही घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगी।’’