एमसीडी का अधिकारी 50 हजार की घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां के नजफगढ़ इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। सीबीआई ने यह कार्रवाई 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद की। शिकायत में कहा गया था कि आरोपित ने शिकायतकर्ता से ग्रेच्युटी की पूरी राशि का 10% यानी लगभग 8.38 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। उसने यह भी कहा था कि अगर शिकायतकर्ता ने रिश्वत नहीं दी तो बाकी की ग्रेच्युटी भी नहीं दी जाएगी। बातचीत 50 हजार रुपये में तय हुआ। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि मामले की आगे की जांच अभी जारी है।