नशे का सौदागर रतलाम से स्मैक मंगाता और फिर जिले में सप्लाई करता

0
7cdc16298684bb005e4228546b0203e8

जोधपुर{ गहरी खोज }:जिला फलोदी में काफी दिनों से बड़े बड़े तस्कर पुलिस के हाथ लग रहे है। अब एक बार फिर फलोदी जिले की स्पेशल टीम और फलोदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उससे 879 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। यह स्मैक उसे रतलाम से दो भाइयों द्वारा मध्यप्रदेश के रतलाम से ट्रकों के जरिए भेजी जाती है। आरोपित से कई बड़े खुलासे होने की संभावना बनी है। फिलहाल अभियुक्त से गहनता से पूछताछ चल रही है।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम प्रभारी एसआई अमानाराम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। एएसपी ब्रजराज सिंह चारण, वृताधिकारी अचलसिंह के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस थाना फलोदी टीम द्वारा 879 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपित अनीश खान को गिरफ्तार किया गया।
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिस पर गठित टीम ने फलोदी के जोड निवासी अनीस खां पुत्र बशीर खां मादक पदार्थ तस्करी का काम करता है। टीम के सदस्य हितेश कुमार, गंगाराम व किशनाराम द्वारा उनके रहवासीय इलाके, आने-जाने के रास्तों तथा अन्य आसूचनाओं को एकत्र किया। बाद में उसके घर पर रेड देकर पकड़ा गया। उसके पास से स्मैक 879 ग्राम स्मैक मिली। एक इलेक्ट्रिकल कांटा भी बरामद हुआ है।
अनीस खान ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि स्मैंक इकबाल व उसके भाई अजरूदीन उर्फ अजू जो रतलाम मध्यप्रदेश के रहने वाले है, जो कि विभिन्न कोरियर के जरिये 10 चक्का ट्रकों में छिपा कर भेजते थे। जिनको वह फलोदी में प्राप्त कर स्थानीय तस्करों को विक्रय के लिए देता था।
एसपी कंवरिया ने बताया कि आरोपित अनीस खां महंगे शौक रखता है। महंगे मोबाईल फोन, गाड़ी उपयोग में लेता है तथा लग्जरी जीवन जीता है। मध्यप्रदेश से बड़े ट्रकों में भरे माल के बीच में कहीं भी छिपा कर स्मैक मंगवाते है। जो स्मैक ट्रकों के माध्यम से फलोदी पहुंचती है। जिसे आरोपित प्राप्त कर आगे छोटे सप्लायरों को बेचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *