एसएसबी के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी

सिलीगुड़ी{ गहरी खोज }:खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा के छोटो बद्राजोत इलाके में अपनी पहचान छिपाने और फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पलाश चंद्र रॉय है। वह बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले का निवासी है। वह अपने चाचा के घर में अवैध रूप से रह रहा था। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवान ने आरोपित को सोमवार को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार व्यक्ति अवैध रूप से फूलबाड़ी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। तब से वह अपने चाचा के घर छोटो बद्राजोत में रह रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से बांग्लादेशी पहचान पत्र और भारतीय आधार कार्ड बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान सीमावर्ती इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का अभियान चला रही है।