कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर चल रही है शनि साढ़े साती, जानिए किसे कब मिलेगी मुक्ति

0
newshani-2025-04-5aef1a31d6f9bc11279859481d4d83b6

धर्म { गहरी खोज } : ज्योतिष अनुसार हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता ही है। अमूमन लोग ऐसा सोचते हैं कि शनि की ये दशा हमेशा बुरा ही करती है लेकिन ऐसा कहना सही नहीं है। शनि की साढ़ेसाती का किस पर क्या असर पड़ेगा ये किसी भी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति देखकर पता चल जाता है। इसके अलावा जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन्हें शनि की ये दशा उतना परेशान नहीं करती वहीं जो लोग हमेशा दूसरों के साथ बुरा करते हैं उनके लिए ये दशा काफी खतरनाक साबित होती है। बता दें इस समय कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती चल रही है। जानिए इन लोगों को इससे मुक्ति कब मिलेगी।

कुंभ वालों पर साढ़ेसाती कब खत्म हो रही है?
कुंभ वालों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है जिससे आपको मुक्ति 23 फरवरी 2028 को मिलेगी।

मीन वालों पर साढ़ेसाती कब खत्म हो रही है?
मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है जिससे मुक्ति 17 अप्रैल 2030 को मिलेगी।

मेष वालों पर साढ़ेसाती कब खत्म हो रही है?
मेष वालों पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है जिससे मुक्ति 31 मई 2032 को मिलेगी।

शनि साढ़े साती के दौरान क्या करें?
शनि साढ़े साती के दौरान जितना हो सके जरूरतमंदों की सहायता करें। शनिवार में शनि मंदिर जाकर शनि देव की पूजा करें और पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाएं। छाया दान करें। शनि भगवान के मंत्रों का जाप करें। शनि चालीसा पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *