एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत

सिरसा{ गहरी खोज }: साउथ कोरिया में आयोजित 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में स्वर्ण और सिल्वर पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सिरसा के शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान की खिलाडिय़ों का सोमवार को संस्थान में भव्य स्वागत किया गया। प्रिंसिपल डा. शीला पूनियां ने कहा कि हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों के लिए डेरा में इंटरनेशनल स्तर के खेल मैदान उपलब्ध कराए हैं, जिसकी बदौलत खिलाड़ी यह सफलता प्राप्त कर रहे हैं। संस्थान की स्पोट्र्स डायरेक्टर रिशू ने बताया कि 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में संस्थान की 9 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जूनियर रिंक हॉकी में सिमरजीत, आंचल कंबोज और अमनदीप ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जूनियर इन लाइन हॉकी में रविंद्र कुमारं, पितांशी, अश्मीत और गजलप्रीत ने इरान, चीन और साउथ कोरिया की टीमों को हराकर सिल्वर पदक जीता। सीनियर वर्ग में अश्मी और सतवीर ने भाग लिया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे सिरसा जिले और देश का नाम रोशन किया है।