धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आराेपित गिरफ्तार

बागपत{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले की खेकड़ा थाना पुलिस ने साेमवार काे एक युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में एक आरोपित का गिरफ़्तार किया है। इससे पहले आराेपित का भतीजा युवती काे प्रेमजाल और शादी का झांसा देकर अपहरण करने के मामले में जेल भेज चुका है।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि इलाके की रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उनकी बेटी के फेसबुक मैंसेजर पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आराेपित फानू काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले फानू के भतीजे बड़गांव निवासी साेएब काे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उस पर आराेप था कि उसने युवती काे प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गया। यहां उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर युवती की पीटा। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते युवती काे गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया। आराेपित सोएब को जेल भेज दिया गया। सोएब के जेल जाने के बाद उसके चाचा फानू ने युवती के परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी। युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी बागपत की थी। पुलिस ने कार्रवाई कर आराेपित फानू काे गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।