लखनऊ से अपहृत बालिका को दस्तयाब कर पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

0
0d118f2fa457c6df8584a3d95e6a80b3

सूरजपुर{ गहरी खोज }: प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, इसकी नाबालिक पुत्री घर से परीक्षा देने गई थी जो वापस नहीं लौटी है, जिसकी काफी खोजबीन करने पर भी काेई सुराग नहीं मिला, आशंका है कि, किसी अज्ञात आरोपित के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर थाना प्रेमनगर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर शीघ्रता से कार्यवाई करते हुए अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा अपहृत बालिका की लगातार पतासाजी करने के दौरान तकनीक की मदद ली गई। जिससे पुलिस काे जानकारी मिली कि, वर्तमान में अपहृता लखनऊ उत्तरप्रदेश में है। जिसके बाद पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई और गहन पतासाजी करते हुए आरोपित साहिल उर्फ अमन, 22 वर्ष निवासी लखनऊ उत्तरप्रदेश के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर वापस लाया गया। मामले की विवेचना में पृथक से 65(1), 87 बीएनएस व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज साेमवार काे आराेपित को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक रौशन सिंह, नागेन्द्र प्रसाद राजवाड़े, बृजेश काशी, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, अंजू सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *