निंबाहेड़ा के युवक की भोपाल में मौत, हत्या का आरोप लगा साथी के घर के बाहर शव रख प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़{ गहरी खोज }: जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले खलासी का काम करने वाले एक युवक की मध्यप्रदेश के भोपाल में मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने गांव में ही रहने वाले एक टैंकर चालक पर इसे साथ ले जाने, हत्या करने और शव को भोपाल के चिकित्सालय में छोड़कर भागने का आरोप लगाया। इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर टैंकर चालक के घर के बाहर शव रख कर प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस परिजनों को शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।
पुलिस के अनुसार निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ढ़ोवलिया गांव निवासी दिलखुश पुत्र राधेश्याम मीणा की भोपाल में मौत हो गई थी। यह टैंकर पर खलासी का काम करते है। वहीं इसी गांव का रंजीतसिंह टैंकर का चालक है। भोपाल पुलिस से मिली सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। परिजनों का आरोप है कि गांव में रहने वाला रणजीतसिंह इसे अपने साथ लेकर गया था। वहीं भोपाल में इसकी मौत के बाद आरोपित फरार हो गया है। परिजन सोमवार को शव भोपाल से लेकर अपने गांव लौटे। परिजनों एवं ग्रामीणों ने ट्रक चालक रणजीत सिंह के मकान के बाहर मृतक दिलखुश के शव को रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही चालक रणजीतसिंह पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसकी जानकारी मिली तो निंबाहेड़ा कोतवाली थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाईश का प्रयास किया। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई। इस पर निंबाहेड़ा डिप्टी बद्रीलाल राव, निंबाहेड़ा कोतवाली थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही अलग से भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
इस मामले में मृतक दिलखुश के चाचा दिनेश मीणा का कहना है कि यह घटना 30 जुलाई को हुई थी। वहीं दिलखुश का निधन 1 अगस्त को सुबह हो गया। परिजनों को आरोपित टैंकर चालक रणजीत सिंह ने कोई सूचना नहीं दी और मौके से फरार हो गया। अगले दिन दोपहर 2 बजे भोपाल पुलिस से उन्हें सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। दिलखुश का शव जगह-जगह से जला हुआ था। इस मामले में परिजनों ने रणजीतसिंह पर शंका जताई है कि दिलखुश की हत्या की गई है। इधर, जानकार सूत्रों की माने तो टैंकर में डीजल का गेज चेक करने दौरान हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण दिलखुश की मौत हुई है। इस संबंध में परिजनों ने हत्या एक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पुलिस एवं प्रशासन की समझाईश पर परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।
इस सम्बन्ध में निंबाहेड़ा डिप्टी बद्रीलाल राव ने बताया कि परिजनों ने शव घर के बाहर रख कर प्रदर्शन शुरू किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बात की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिस पर लिखित रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट पर जीरो की एफआईआर काट कर भोपाल पुलिस को भेजा जाएगा। शव का भोपाल में पोस्टमार्टम हुआ था। टैंकर पर डीजल का गेज चेक करने के दौरान हादसा होने की बात सामने आई है। समझाईश के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।