भजनलाल ने सवाईमाधोपुर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का किया हवाई सर्वेक्षण

0
2025_8$largeimg04_Aug_2025_165324440

सवाईमाधोपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाईमाधोपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान श्री शर्मा ने जिले के चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली, सूरवाल सहित प्रभावित गांवों और बोदल उघाड़ पुलिया खंडार का हवाई निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आए लोगों से ज्ञापन लेकर उनकी समस्याएं सुनी और सरकार द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों, फसलों और पशुधन को हुए नुकसान का त्वरित सर्वे कराकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाएं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा, स्वच्छता और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और प्रशासन की सतर्कता के कारण बड़े हादसों को समय रहते टालने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *