अमीर लोग घर की दक्षिण दिशा में जरूर लगाते हैं ये खास तस्वीर तभी तो खूब चमकता है कारोबार

0
running-horse-1754279323

धर्म { गहरी खोज } : वास्तु शास्त्र में सात भागते घोड़ों की पेंटिंग को बेहद शुभ बताया गया है। मान्यता है जो कोई इस पेंटिंग को अपने घर में या ऑफिस में लगाता है उसकी किस्मत चमक जाती है। ये तस्वीर खुशहाली और समृ्द्धि लाने का काम करती है। लेकिन अब सवाल ये आता है कि इस तस्वीर को कहां और कैसे लगाना चाहिए? तो आपको बता दें कि घर में ये तस्वीर हॉल में लगानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर ऐसी लें जिसमें सभी घोड़ों का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा हो साथ ही घोड़े एक ही दिशा में दौड़ रहे हों। बता दें सफेद रंग के घोड़ों की तस्वीर घर में लगाना सबसे शुभ माना जाता है। चलिए अब जानते हैं इस तस्वीर को लगाने की सही दिशा क्या होती है।

इस तस्वीर को लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। अगर कारोबार में तरक्की चाहिए तो घर के हॉल की दक्षिण दिशा वाली दीवार पर ये तस्वीर लगाएं। इसके अलावा इस तस्वीर को आप उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं। इससे करियर में तरक्की तो मिलेगी ही साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। इस तस्वीर को दीवार पर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों की लगाम बंधी हुई न हो।

इस पेंटिंग को स्टडी रूम, लिविंग रूम और वर्क प्लेस पर भी लगा सकते हैं लेकिन कमरे में ये फोटो बिल्कुल भी न लगाएं। तस्वीर में घोड़े प्रसन्नचित्त दिखने चाहिए, आक्रोशित नहीं। इसका मतलब है कि घोड़े की तस्वीर ऐसी लगानी चाहिए जिसमें घोड़े शांत, खुश और ऊर्जावान दिखे, न कि क्रोधित या आक्रामक। तस्वीर को रोजाना कपड़े से साफ करते रहें जिससे उस पर गंदगी इकट्ठा न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *