इन मूलांक वालों को हो सकता है बिजनेस में फायदा, सभी की अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और शनिवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 6 बजकर 24 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 6 बजकर 35 तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, काम की अधिकता बनी रहेगी।
मूलांक 2. आज का दिन व्यावसायिक दृष्टि से आपके लिये फायदेमंद रहेगा।
मूलांक 3. अगर आज आप अपने वाहन की सर्विसिंग करवाना चाहते है तो आज का दिन आपके लिये अच्छा रहेगा।
मूलांक 4. आज बिजनेस में तरक्की के नये रास्ते बनेंगे, साथ ही धनलाभ होने के योग बन रहे है।
मूलांक 5. आज आपके लिये दिन अच्छा रहेगा, नया घर लेने के योग बन रहें हैं।
मूलांक 6. आज आपको ऑफिस में नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे आप जल्द ही पूरा कर लेंगे।
मूलांक 7. आज परिवार से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा।
मूलांक 8. आज समाज के कल्याण में आपका मन लगेगा और हर स्तर के व्यक्तियों की आप मदद करेंगे।
मूलांक 9. आज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें, छात्रों को परीक्षा में बेहतरीन सफलता मिलेगी।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।