शिवहर विधायक चेतन आनंद के दुर्व्यवहार से नाराज पटना एम्स के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

0
47c0d518b124fc94f8f132c1eccf8988

पटना{ गहरी खोज }: पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को शिवहर विधायक चेतन आनंद के ‘दुर्व्यवहार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण पटना एम्स में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गईं। घटना का विरोध करते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने इसे डॉक्टरों की सुरक्षा पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने भी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
आरडीए ने चिकित्सा अधीक्षक को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि शिवहर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और उनके सशस्त्र गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट की। रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक लहराई। इतना ही नहीं, एक अस्पताल गार्ड को बेरहमी से घायल कर दिया गया और रेजिडेंट डॉक्टरों को उनके अपने कार्यस्थल के अंदर ही धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।
डॉक्टरों ने आज सुबह 9:00 बजे से वैकल्पिक सेवाएं और आपातकालीन सेवाएं भी सशर्त बंद करने की घोषणा की। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक विधायक चेतन आनंद अपने आचरण के लिए माफ़ी नहीं मांगते, तब तक सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी। डॉक्टरों ने कहा कि वे अपने जीवन और सम्मान को ख़तरे में डालकर काम नहीं कर सकते और न ही करेंगे।
दरअसल, बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे विधायक चेतन आनंद अपनी पत्नी डॉ. आयुषी के साथ ट्रॉमा सेंटर में एक परिचित मरीज को देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी (बॉडीगार्ड) को हथियार के साथ अंदर जाने से रोका गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
अस्पताल के सुरक्षा गार्डों का आरोप है कि विधायक और उनके सुरक्षा कर्मी ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, विधायक के समर्थकों का दावा है कि गार्डों ने विधायक के साथ बदसलूकी की और उन्हें करीब 30 मिनट तक बंधक बनाए रखा।
घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। सिटी पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी ), वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विधायक चेतन आनंद की पत्नी ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इन सबके बीच आरोपी गार्ड सोनू ने मीडिया के सामने कहा कि, मेरी कोई गलती नहीं है। विधायक जी और उनके साथ मौजूद महिला (डॉ. आयुषी) ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *