लगातार पाँचवीं बार सस्ता हुआ वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: तेल विपणन कंपनियों ने होटल-रेस्त्रां आदि में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर के दाम शुक्रवार से कम कर दिये।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1,631.50 रुपये का हो गया है। पिछले महीने इसकी कीमत 1,665 रुपये थी। इस प्रकार यह 33.50 रुपये सस्ता हुआ है।
इस साल मार्च के बाद से लगातार पाँचवीं बार वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किये गये हैं। इस पाँच महीनों में दिल्ली में यह 171.50 रुपये यानी 9.51 प्रतिशत सस्ता हो चुका है।
कोलकाता में 19 किलोग्राम का सिलेंडर आज से 34.50 रुपये सस्ता होकर 1,734.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में इसके दाम 34 रुपये कम किये गये हैं और यह अब 1,734.50 रुपये का बिक रहा है। चेन्नई में इसकी कीमत 34 रुपये कम होकर 1,789 रुपये रह गयी है।
वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस साल 8 अप्रैल के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। अप्रैल में इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ायी गयी थी।