पुलिस ने लूटे गए 45 लाख रुपये के मोबाइल फोन स्वामियों को लौटाए

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को 45 लाख रुपये के मोबाइल फोन स्वामियों को वापस लौटाए। ये सभी मोबाइल बदमाशों ने लूट थे या फिर चोरी किये थे। अपने लूटे गये मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने बताया कि नगर जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थानों व सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 211 मोबाइल (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये) रिकवर कर मोबाइल स्वामियों को लौटाये गये ।
सी.ई,आईआर (सेन्ट्रल इकीपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर नगर जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। विभिन्न कम्पनियों के कुल 211 मोबाइल बरामद किए गए।
जिनकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये है। सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया ।
थानावार मोबाइल बरामदगी
थाना कोतवाली नगर – 68
थाना विजयनगर – 24
थाना सिहानीगेट – 36
थाना नंदग्राम – 34
थाना कविनगर – 15
थाना मधुबन बापूधाम – 24