लखनऊ में रंजिश के चलते युवक की हत्या

0
c1abc6bdf9ebd50dd09cb9c97578a290

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में बुधवार को रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव निवासी राजू (50) की हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते राजू की हत्या की गई है। घटना से गुस्साए घरवालाें ने ग्रामीणाें संग हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *