ट्रम्प के मामले में गोल मोल जवाब दे रहे हैं मोदी : राहुल-प्रियंका

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सैन्य कार्रवाई रोकने के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोल मोल जवाब दे रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि यदि सच बोल दिया तो श्री ट्रम्प पूरी सच्चाई सामने रख देंगे।
उन्होंने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि श्री ट्रम्प के मामले में श्री मोदी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। श्री मोदी जानते हैं कि यदि श्री ट्रम्प को लेकर कुछ बोलेंगे तो व्यापार समझौते में वह मनमानी पर उतर आएंगे इसलिए इस संकट से बचने के लिए प्रधानमंत्री गोल मोल जवाब दे रहे हैं।
श्री गांधी ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया, तो ट्रम्प खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रम्प बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो व्यापार समझौते में श्री मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसा व्यापार समझौता होता है।”
श्रीमती वाड्रा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा “प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ‘गोल-मोल’ बातें कर रहे हैं। श्री मोदी साफ कहें कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं।”