पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू { गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई और मुठभेड़ शुरू हो गई।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पुंछ सेक्टर के सामान्य इलाके में सीमा के पास हमारे जवानों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद गोलीबारी हुई।’
सूत्रों ने बताया कि पुलिस, सेना और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीमों द्वारा घेरे गए इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि अभियान जारी है।