कई फिल्मों में बिज़ी हैं श्रीलीला

मुंबई{ गहरी खोज }: तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीलीला की खूबसूरती और परफॉर्मेंस ने फैंस के दिल जीत लिए हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) में ‘किसिक’ गाने पर अपने दमदार स्टेप्स से धमाल मचाने वाली यह टैलेंटेड एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं। खाससकर भारतीय परिधान साड़ी में तो श्रीलीला की खूबसूरती कुछ और ही निखर आती हैं। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) के प्रमोशन के दौरान उनके साड़ी लुक पर फैंस फिदा हो गए थे। श्रीलीला एक ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने छोटी उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। भरतनाट्यम में उनके डांस स्टेप्स गजब के होते हैं।
श्रीलीला का जन्म 14 जून 2001 को डेट्रायट, मिशिगन, यूएस के एक रूढ़िवादी तेलुगु परिवार में हुआ। श्रीलीला की माँ स्वर्णलता बैंगलोर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। श्रीलीला के पिता सुरपनेनी सुभाकर राव जाने माने उद्योगपति हैं लेकिन श्रीलीला जब मां की कोख में थीं उनके माता-पिता का अलगाव हो गया।
माँ स्वर्णलता ने ही श्रीलीला की परवरिश की। श्रीलीला अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन फिर अचानक घटनाक्रम कुछ इस तरह घूमा कि श्रीलीला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म ‘चित्रांगदा’ (2017) से अपने फिल्म करियर की शुरूआत की।
मेन फीमेल लीड के तौर पर श्रीलीला की पहली कन्नड़ फिल्म ‘किस’ (2019) सुपरहिट साबित हुई थी। उसके बाद 6 साल के अपने करियर में वह अब तक, कन्नड़ में ‘भाराते’ (2019) ‘बाय टू लव’ (2022) ‘जेम्स’ (2022) और तेलुगु में ‘पेली सेंडा डी’ (2021) ‘धमाका’ (2022) ‘स्कंद’ (2023) ‘भगवंत केसरी’ (2023) ‘आदिकेशव’ (2023) ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ (2023) और ‘गुंटूर करम’ (2024) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
श्रीलीला की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ (2023) साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के लिए श्रीलीला के काम की जमकर तारीफ हुई।
रवि तेजा के अपोजिट वाली फिल्म ‘धमाका’ (2022) के लिए श्रीलीला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) का एसआईआईएमए अवार्ड मिला। श्रीलीला ने 2022 में दो दिव्यांग बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया था। इस तरह वह दो बच्चों की मां हैं।
‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) की कामयाबी के बाद श्रीलीला का जबर्दस्त क्रेज बना हुआ है और वह जबर्दस्त डिमांड में है। अनुराग बसु निर्देशित नए एक्साइटिंग प्रोजेक्ट में श्रीलीला, कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट नजर आने वाली हैं। ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
फिल्म का ऑफिशियल नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन कई लोगों का मानना है कि यह ‘आशिकी 3’ हो सकती है। कार्तिक का फिल्म में एक दमदार लुक होने की उम्मीद है जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक और श्रीलीला एक दूसरे के प्यार में पड़ चुके हैं। इन दिनों दोनों के बीच डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं।
कार्तिक के अपोजिट वाली फिल्म के अलावा श्रीलीला अपकमिंग फिल्म ‘रॉबिनहुड’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म भी इस साल दिवाली के आसपास रिलीज हो सकती है।
श्रीलीला को इब्राहिम अली खान के अपोजिट फिल्म ‘दिलेर’ में कास्ट किए जाने की भी खबरें आ रही हैं। इस प्रोजेक्ट का आफीशियल अनाउंसमेंट बहुत जल्द होने की उम्मीद की जा रही है।
श्रीलीला के सोर्सेस की तरफ से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने वरुण धवन के अपोजिट वाली अपकमिंग कॉमेडी फिल्म के लिए श्रीलीला को ऑफर दिया है। डेविड धवन व्दारा डायरेक्ट की जाने वाली इस फिल्म में वरुण के अलावा 2 अन्य हीरो और 2 हीरोइन अहम किरदारों में नजर आ सकते हैं।