झारखंड में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत 35 लाख रुपये किए बरामद

0
ff5ff59eab62c1e8346c7e8441942eb1

पश्चिम सिंहभूम{ गहरी खोज }: झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस, झारखंड जगुआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने चाईंबास के कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये बरामद किए हैं।
झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान के दौरान यह रकम महामद हुई। यह रकम जमीन के नीचे छिपाकर रखी गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसका इस्तेमाल माओवादी संगठन द्वारा विस्फोटक और हथियार खरीदने के लिए किया जाना था।
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बरामदगी माओवादी फंडिंग नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के पीछे विशेष खुफिया जानकारी थी और अभी इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम का स्रोत क्या था और इसके पीछे कौन-कौन से लोग शामिल हैं।
रांची रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मनाेज काेशिक ने इस संबंध में बताया कि सुरक्षाबलाें काे खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली हथियार और विस्फाेटक खरीदने के लिए रुपये जमा कर रहे हैं। इसी सूचना पर चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त रुप से कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दाैरान लगभग 35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *