खरगे-राहुल-प्रियंका ने सीआरपीएफ को स्थापना दिवस पर दी बधाई

0
2025_7$largeimg27_Jul_2025_171836217

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए अदम्य साहस के साथ देश सेवा करने के लिए बल के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री खरगे ने कहा “सीआरपीएफ के 87वें स्थापना दिवस पर, हम बल के साहसी कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं। एक वीर, गौरवशाली, जीवंत और दृढ़ बल के रूप में, इसने राष्ट्र की सुरक्षा में एक अपरिहार्य भूमिका निभाई है। हम वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों के प्रति संवेदना वक्त कर आभार व्यक्त करते हैं। सीआरपीएफ के हर जवान की अदम्य बहादुरी और प्रतिबद्धता प्रेरित करती है। हम राष्ट्र के प्रति आपकी अमूल्य सेवा को नमन करते हैं।”
श्री गांधी ने कहा “सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों को हार्दिक बधाई और हार्दिक आभार। सीआरपीएफ ने गरिमा, अनुशासन और अडिग कर्तव्यनिष्ठा के साथ हर चुनौती का डटकर सामना किया है। हम आपके बलिदान, आपकी सेवा और हर भारतीय को प्रेरित करने वाले अदम्य साहस को सलाम करते हैं। जय हिंद।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा “सीआरपीएफ के वीर पुरुषों और महिलाओं को उनके स्थापना दिवस पर नमन। भारत को सुरक्षित रखने के लिए आपका साहस, बलिदान और प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *