केन्द्राें का डीएम-एसपी ने जायजा लेते हुए संपन्न कराई आरओ-एआरओ परीक्षा

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ)व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर केंद्रों का दौरा करते रहें। इस दाैरान उन्हाेंने केन्द्र में व्यवस्थाओं और परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया।
डीएम-एसपी अधिकारियों के साथ परीक्षा के दाैरान जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, जनता महाविद्यालय अजीतमल, जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, सेंट फ्रांसेस एकेडमी आनेपुर और तिलक इंटर कॉलेज पहुंचे और सुरक्षा, निगरानी और तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच की। डीएम ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से संचालित रहें और विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बांधा न आए, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता और सुचिता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक स्तर पर निगरानी मजबूत होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की शिकायत का कोई अवसर न रहे। पुलिस अधीक्षक ने भी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में परीक्षा में वांछनीय गतिविधियां न हाेने पाए और ड्यूटी पर तैनात कर्मी निगरानी रखते हुए नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराएं।