ट्रांसफार्मर में उतरे करंट की चपेट में आकर बच्चे की मौत

0
aeefa4fabd1c1b4368426e46f55bda3a

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुरी इलाके में रविवार को एक बच्चे की ट्रांसफार्मर में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह बॉल उठाने गया था, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हुसैनगंज में तैनात अधिशासी अभियंता ने बताया कि शंकरपुर कॉलोनी में 400 केवीए ट्रांसफार्मर लगा है। उसके चारों बेरिकेडिंग की गई है। आज पास में ही कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान उनकी गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। क्षेत्र में रहने वाला फहद गेंद उठाने गया, तभी अचानक तेज झटके से आवाज आई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना देख माैके पर पहुंचे पड़ोसी और परिजनों ने किसी तरह बच्चे को करंट की चपेट से निकाला और झुलसी हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। फहद तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और उसके पिता सऊदी में हैं। पड़ोसियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *