59 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

शिवपुरी{ गहरी खोज }:मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत पुलिस ने 59 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाली अंतराज्जीय गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक फरियादिया ने रिपोर्ट की कि 31 मई-25 को फ्रोड कालर द्वारा फर्जी CBI आफिसर बनकर करीव 59 लाख 38 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी गई है । जिसके बाद पुलिस ने अपराध 495/ 25 धारा 318(4),308(2),340 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के पालन में एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस ने सायवर सैल टीम शिवपुरी की मदद से पूर्व में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया था।
शनिवार को लखनऊ से तीन आरोपी अजय नैन पुत्र दुर्गाप्रसाद नेन उम्र (48) निवासी हुसैन गंज लखनऊ, आर्यन कुमार पुत्र सूरज सिह धानुक उम्र (28) निवासी ब्रहाम्ण टोला नगराम लखनऊ, अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ सूरज पुत्र मुन्नालाल मिश्रा (23) निवासी केशवपुरी भट्टा मोहल्ला महोली जिला सीतापुर उ.प्र. को गिरफ्तार कर फरियादिया के खाते से ट्रान्सफर रकम को उक्त आरोपियों के खाते से 6 लाख रूपये बरामद किए हैं ।
मुख्य आरोपियों द्वारा उक्त आरोपियों के खातों में फ्रॉड की रकम को डलवाने के लिए अलग-अलग राज्यों (बिहार, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मुंबई) में नए खाते खुलवाए गए हैं। आरोपी- अवनीश कुमार मिश्रा उर्फ सूरज पुत्र मुन्नालाल मिश्रा (23) निवासी। केशवपुरी भट्टा मोहल्ला महोली जिला सीतापुर उ. प्र. वर्तमान पता नरही मोहल्ला हसजत गंज लखनऊ उ. प्र. उक्त अपराधियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।