रतलाम में प्रेमिका से मिलने पहुंचे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या

0
dc72e91a89e5cac3dda403dae526983c

रतलाम{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। नामली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मेवासा गांव में नाबालिग लड़के शव संदिग्ध हालत में मिला है। 17 साल के लड़के को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया था। उसका सिर भी मुंडवा दिया था। मारपीट के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपित को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान ग्राम कांडरवासा निवासी 18 वर्षीय आयुष पुत्र समरथलाल मालवीय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार-शनिवार रात करीब 12 बजे आयुष नाबालिग लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के पिता ने दोनों को साथ में देख लिया। जिसके बाद आरोपित पिता ने उसे खूंटे से बांधकर डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव आरोपित के घर के पास स्थित मंदिर के सामने पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस तड़के 4 बजे मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और युवक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी। शनिवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है। युवक का शव मिलने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने शव रखकर फोरलेन पर जाम लगा दिया है। वे बारिश के बीच फोरलेन पर खड़े हैं। आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने कहा कि घटनाक्रम के हर पहलू की जांच की जा रही है। मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में आरोपित, पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए युवक को भैंस चोर समझकर पकड़ने की बात कह रहा था। हालांकि, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की के पिता ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *