हटिया विस्थापित परिवार समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

0
534546640649ce5b842468d3d3660616

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड में हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से वार्ता के दौरान रोजगार, पुनर्वास और अन्य मूलभूत मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष पंकज शहदेव ने बताया कि विस्थापितों की वर्षों पुरानी समस्याएं अब भी अनसुलझी हैं। राज्य सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन के बावजूद अबतक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस अवसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने विस्थापित परिवारों की समस्याओं को न्यायोचित और गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार आदिवासी, मूलवासी और विस्थापितों के हक और अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है। हटिया विस्थापितों ने विकास के नाम पर अपना सब कुछ खोया है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि उनका पुनर्वास, रोजगार और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके। वे इस मुद्दे को पार्टी स्तर पर भी मजबूती से उठाएंगे और समाधान तक साथ खड़े रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव कलाम आजाद, महावीर मुंडा, विनय उरांव, फिरोज अंसारी, विलियम पाहन, सोमनाथ तिर्की समेत अन्य लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *