खाते से 14.20 लाख निकालने वाला अन्तराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

0
05ebca3b4e38edefa096551f9d55f60b

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 14.20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले अन्तराज्यीय गिराेह के एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 42,200 रुपये नकद, एक आईफोन के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई है।
साइबर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शनिवार काे बताया कि पकड़ा गया आराेपित राजस्थान के कराैली निवासी मुनीम प्रजापति है। बीती रात शुक्रवार काे आराेपित शिकायतकर्ता से समझौता करने ककोर के पास आया था, तभी उसे दबोच लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह मेडिकल की पढ़ाई करता है। हॉस्टल में खाना बनाने वाले छोटू से उसकी जान-पहचान थी। लालच में आकर उसने छोटू का सिम कार्ड चोरी कर उसके खाते से पैसा निकाल लिया। वह पैसा यूपीआई के जरिए कई खातों में ट्रांसफर किया गया, जिनमें से कई खाते फर्जी नामों से खुलवाए गए थे। आरोपित ने बताया कि करीब नाै लाख रुपये वह ऑनलाइन गेमिंग में हार गया, बाकी राशि अपने शौक पूरे करने में खर्च की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छाेटू ने 15 जुलाई को साइबर थाना में शिकायत की थी कि उसके पंजाब नेशनल बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिम कार्ड चोरी कर लगभग 15 लाख की धोखाधड़ी की है। यह राशि उसने अपनी पैतृक जमीन बेचकर जमा की थी। साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो जिसमें मुनीम प्रजापति का नाम सामने आया था। आराेपित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *