बीड़ में चरस के साथ युवक गिरफ्तार

धर्मशाला{ गहरी खोज }: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बीड़ पुलिस थाना के तहत पुलिस ने एक नशा तस्कर को चरस के साथ पकड़ा है। बीड़ थाना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर रात बाड़ी पुल के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। जिससे 92 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम जब क्योरी के आगे बाड़ी पुल के पास गश्त पर थी तभी सड़क किनारे खड़ी एक बिना नंबर प्लेट की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर बैठे युवक पर शक हुआ। तलाशी लेने पर स्कूटी से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अतुल कपूर (19) के रूप में हुई है, जो गांव जंडपुर, तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ बीड़ थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।