बांदा में फिर दरिंदगी: 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा जनपद में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार मासूम से दरिंदगी की घटना सामने आई है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कालिंजर थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बालिका को पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना एक दिन पहले शहर में 7 वर्षीय बालिका के साथ हुई दरिंदगी के बाद हुई है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
दुष्कर्म के बाद छह वर्षीय मासूम की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है और उसके शरीर पर दरिंदे के दांतों से काटने के कई निशान पाए गए हैं। हालत में सुधार न होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
शुक्रवार देर रात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी अमित कुमार उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। दरिंदे के चंगुल से छूटकर घर पहुंची मासूम ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन तत्काल बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अमित कुमार घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था, लेकिन परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि 25 जुलाई की शाम करीब 5:00 बजे थाना कालिंजर क्षेत्रांतर्गत 06 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारीगणों ने मौका मुआयना किया। बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व परिचित पड़ोसी व्यक्ति है, जिसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।