लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले में मुकदमा दर्ज

0
e048905b83dd2959244ac35ce870ee2b

अमेठी{ गहरी खोज }: उप्र के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है। जिसका अमेठी पुलिस के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की गंभीरता के दृष्टिगत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर मजरे हिम्मतगढ़ गांव के रहने वाले कालीचरन की पत्नी प्रभुदेवी ने 24 जुलाई को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोनू उर्फ इरफान अली मोहम्मद शेख पुत्र रोशन अली शेख मोहम्मद निवासी सिद्धार्थनगर वर्तमान पता गवाते बड़ी एकता नगर पाइपलाइन एमआईडीसी रोड थाना बेलापुर नवी मुंबई महाराष्ट्र के द्वारा धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से उसकी पुत्री सरिता को बहला फुसलाकर 2 जुलाई को घर से भगा ले गया। सोनू उर्फ इरफान मोहम्मद उसकी पुत्री से मोबाइल फोन पर बात करता था। पुत्री के गायब होने के बाद अपनी इज्जत और मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पूरा परिवार आसपास गांव तथा रिश्तेदारों के यहां ढूंढते रहे लेकिन लड़की नहीं मिली। इसके बाद लड़की की मां को पता चला कि उसकी पुत्री को लेकर सोनू उर्फ इरफान मुंबई में रह रहा है। यही नहीं अब वह उसकी पुत्री का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में है। पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार हिंदू धर्म के कुर्मी जाति से है। ऐसे में अब उसकी पुत्री लव जिहाद करते हुए पहले भाग ले गए और अब धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना देना चाहते हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए इस गंभीर मामले पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने शनिवार को बताया कि महिला द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से लड़की को भागने और धर्म परिवर्तन कराने से संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस द्वारा जांच करते हुए दबिश दी जा रही है और पुलिस की एक टीम लड़की को बरामद करने के लिए रवाना कर दिया गया है। जल्दी ही लड़की को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *