राहुल गांधी ने आणंद में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

0
79508dca9fe4b33ff56cc14df1faa8b8

अहमदाबाद{ गहरी खोज }: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के आणंद में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। वह गुजरात में एक दिन रुकेंगे। कांग्रेस कमेटी ने विजन 2027 का रोडमैप तय करने के लिए प्रदेश नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों के लिए 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल आज सुबह वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुँचे। वहां पर कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जहां से वे सड़क मार्ग से आणंद पहुंचे। कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत गुजरात में सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसी के तहत उन्होंने आणंद में अंधारिया चकला के पास निजानंद रिसॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। वह नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ लगभग चार घंटे बिताएंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव एवं गुजरात संगठन प्रभारी मुकुल वासनिक, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और प्रदेश कांग्रेस व आणंद कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।
राहुल गांधी आज जितोदिया में सहकारी दुग्ध उत्पादकों और सहकारी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। लोकसभा चुनाव-2024 के बाद जुलाई 2024 में राहुल गांधी गुजरात दौरे पर आए थे। तब उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह हमने अयोध्या में भाजपा को हराया है, उसी तरह गुजरात में भी हराएंगे।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी गुजरात के दौरे बढ़ा दिए हैं। गुजरात कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने पिछले साल उन्हें गुजरात में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को हराने की चुनौती दी है। उस समय उन्होंने संसद में कहा था, आप लिख लीजिए, इस बार हम आपको गुजरात में हराएँगे। विपक्षी भारतीय गठबंधन गुजरात में भाजपा को हराएगा।
कांग्रेस के लिए गुजरात क्यों महत्वपूर्ण?गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का गृह राज्य है, इसलिए यहाँ का हर चुनाव अहम होता है। ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि अगर उसे आगे बढ़ना है, तो उसे गुजरात में भाजपा को हराना होगा। इसके लिए कांग्रेस अगले दो सालों के लिए अपना कार्यक्रम तैयार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *