मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी जांच में झूठी निकली, पुलिस सतर्क

0
images_1533717093980_mumbai_airport

मुंबई{ गहरी खोज }: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की शुक्रवार रात की मिली झूठी धमकी से एयरपोर्ट परिसर में खलबली मच गई। मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता रातभर एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्प की छानबीन की लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक के बाद एक तीन धमकी भरे कॉल आए। तीनों कॉल अलग-अलग नंबरों से किए गए थे, जिनमें कॉलर ने दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बम रखा गया है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होने वाला है।
इस सूचना पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पूरे टर्मिनल की घेराबंदी कर दी और कई घंटों तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई लेकिन कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई। तलाशी अभियान खत्म होने के बाद पुलिस ने शनिवार को सुबह साफ कर दिया कि यह धमकी झूठी थी, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया गया है। जांच में पता चला है कि तीनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। दूसरे कॉल में धमाका शाम 6.15 बजे होने की बात कही गई थी। फिलहाल साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *