भाजपा और ईडी हमारे नेतृत्व को कमजोर करना चाहती है : पायलट

0
sachin-pilot-1688478024

रायपुर{ गहरी खोज }:कांग्रेस संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही हमारे नेतृत्व को कमजोर करने का काम और हमें अलग करने का काम कर रहे हैं।
शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश का सियासी पारा गरम है। इस विषय पर जहां कांग्रेस ने पहले चक्का-जाम किया वहीं अब श्री पायलट ने शनिवार को खास तौर पर जेल में बंद चैतन्य बघेल और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने सेंट्रल जेल रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में जाकर चैतन्य और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने जेल में ही अधिकारियों को कहा कि इन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए और स्वास्थ्य परिक्षण समय समय पर होता रहना चाहिए।
जेल परिसर से बाहर आने के बाद श्री पायलट मीडिया से बात करते हुए कहा,“भाजपा सरकार ने ये ठान लिया है कि कांग्रेस का नेतृत्व चाहे राष्ट्र का हो या प्रदेशों का ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी जी सभी लोगों को अलग करने की कोशिश की है तथा देश का ध्यान डायवर्ट करने की चरित्र हनन करने की कोशिश करते हैं। भ्रष्टाचार का नाम लेकर वैचारिक विरोध करने वाले लोगों पर वो आक्रमण कर रहे हैं। आज मैं चैतन्य बघेल से मिला हूं, कवासी लखमा से मिला हूं। इन सभी को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि ये मुखर होकर उनका विरोध करते हैं जो प्रदेश की जल जंगल और जमीन को बेचना चाहते हैं। आप सरकार का विरोध करो उद्योगपतियों का विरोध करो ये आप पर जरूर कार्रवाई करेंगें, हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हम मजबूती से लड़ते रहेगें कांग्रेस एक है और राजनीितिक संघर्ष करते रहेगें। जेल में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है लखमा जी का स्वास्थ्य खराब रहता है मैंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनको समय पर दवा और जांच होती रहे। चैतन्य बघेल से मिला उसके चेहरे पर मुस्कान थी उसने कहा मै डरने वाला नहीं हूं भाजपा कितना भी कुछ मेरे परिवार को कर ले हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगें।”
इधर श्री पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा का भी बयान आया है। पार्टी के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू यही कांग्रेस की राजनीति बची है।
श्री मिश्रा ने कहा,“केवल परिवार तक सिमट कर कांग्रेस रह गई है। 140 वर्षों का इतिहास जिस पार्टी का है अब वो सिर्फ परिवारों की सेवा में लगी है। क्या अब उनके पास यही बचा है। श्री सचिन पायलट और कांग्रेस की को बता दूं कि आर्थिक नाकेबंदी जो आपने की वो आगे पहले अपने घरों में की होती तो ये समस्या आती ही नहीं अपने प्रदर्शन के दौरान किराए पर मजदूर बुलाए थे उनका पेमेंट नहीं होने पर वो मजदूर हल्ला मचा रहे थे।
गौरतलब है कि ईडी ने हाल ही में शराब घोटाले के मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल चैतन्य रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *