खरगे, सोनिया ने करगिल नायकों को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 के करगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को बरसो तक ‘भारत के इतिहास में वीरता का स्वर्णिम अध्याय’ बताया जो पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “करगिल विजय दिवस पर हम अपने सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी साथी भारतीयों को हार्दिक बधाई देते हैं। हम अपने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन और सलाम करते हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में हमारी मातृभूमि की बहादुरी से रक्षा की। उनका अदम्य साहस और वीरता हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।”
इस अवसर पर वीर सैनिकों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कांग्रेस नेता श्रीमती गांधी ने कहा “इस करगिल विजय दिवस पर हम अपने वीर सैनिकों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं जिन्होंने भारत के इतिहास में वीरता का एक स्वर्णिम अध्याय अंकित किया। उनकी विरासत अमर है और वह आने वाली पीढ़ियों को गर्व और सम्मान के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।”
करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को ऑपरेशन विजय के सफल समापन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में महत्वपूर्ण रणनीतिक ठिकानों को पाकिस्तानी सैनिकों के कब्ज़े से छुड़ा कर दोबारा देश का परचम फहराया था। साठ दिनों से अधिक समय तक चला यह युद्ध भारत की निर्णायक जीत के साथ समाप्त हुआ।