निजी अस्पताल में सिजेरियन से मां की हुई मौत,सीरियस कहकर मरीज और परिजन को भेज दिया नेपाल

0
1826905bb818f89ab28b07abea99efb2

अररिया{ गहरी खोज }: फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया रोड स्थित निजी अस्पताल मुस्कान हॉस्पिटल में सिजेरियन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। जबकि सिजेरियन के दौरान बच्ची ने जन्म लिया। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। मुस्कान हॉस्पिटल डॉ शीला कुंवर का अस्पताल है और वह फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भी पदस्थापित है। प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता को परिजन बुधवार की रात लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे थे। जहां क्रियाशील दलालों ने प्रसूता के परिजनों को इमरजेंसी केस कहकर उसे बरगलाते हुए निजी अस्पताल मुस्कान हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पहले तो भारी भरकम रकम परिजनों से ऑफलाइन और ऑनलाइन जमा करवाया गया।उसके बाद चिकित्सक डॉ शीला कुंवर के द्वारा सिजेरियन किया गया।जिसमें एक बच्ची ने जन्म लिया।लेकिन सिजेरियन के दौरान केस बिगड़ गया। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने इमरजेंसी में पांच यूनिट ब्लड लाने को कहा। परिजन ब्लड की व्यवस्था में ही लगे थे कि आनन फानन में हॉस्पिटल के एम्बुलेंस पर मरीज को लादकर सीरियस केस कहकर नेपाल ले जाने को कहा गया। जिसके बाद परिजन प्रसूता को नेपाल के एक निजी अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने प्रसूता को पूर्व में ही मौत हो जाने की बात कही। जिसके बाद परिजन गुरुवार को प्रसूता को लेकर फारबिसगंज आ गई और मुस्कान हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही और स्टिच लगाने में भारी गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया।
मृतका काजल कुमारी पति मनोहर साह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया वार्ड संख्या 14 का रहने वाली थी।जबकि उनका मायका पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के रानीगंज है।सुबह में पहुंचे मृतका के पिता दिनेश साह और उसकी मां ने मुस्कान हॉस्पिटल पर सीधे तौर पर बरगलाकर पैसे की उगाही करने और शल्य चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।मृतका काजल कुमारी की शादी 2021 में भागकोहलिया के मनोहर साह से हुई थी।एक बेटा पहले से है और दूसरी बीती रात बेटी ने जन्म लिया।
मामले को लेकर मुस्कान हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ शीला कुंवर से उनके मोबाइल नंबर +917739392427 पर कई बार संपर्क किया गया,लेकिन उन्होंने फोन को रिसीव करना तक उचित नहीं समझा।वहीं मामले में मुस्कान हॉस्पिटल नामक अस्पताल की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए कोई भी प्रतिनिधि सामने नहीं आया।मामले को लेकर पीड़ित पक्ष से मैनेज को कवायद शुरू हो गई है।स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर कई दलालनुमा लोग पैसे का लेनदेन को लेकर सक्रिय होने की बात कही जा रही है।लेकिन मैनेज के मामले में मृतका के पिता दिनेश साह और पति मनोहर साह ने उनलोगों से किसी तरह की बातचीत नहीं होने की बात कही। सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,एसआई राजनंदिनी सिन्हा मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *