अनियमितताएं नहीं रुकीं तो महागठबंधन के पास चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला है: तेजस्वी

0
tejaswi-yadav-2345678765432_202507311401

एसआईआर पर तेजस्वी यादव ने दी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी
पटना{ गहरी खोज }: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विपक्ष ने सरकार काे विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। गुुरुवार काे विधानसभा से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पास बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में अगर अनियमितताएं नहीं रुकीं तो महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकता है।
तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी वोटर लिस्ट को लेकर हो रहा है, उस पर हम खुलकर विचार कर रहे हैं। हम अपने दल के नेताओं से चर्चा करेंगे और चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला रखा है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार के राजनीतिक औजार के रूप में काम कर रहा है।
सरकार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार सिर्फ संख्या पूरी करने के लिए इस फर्जीवाड़े को सही ठहरा रही है। तेजस्वी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि अवैध या बाहरी वोटर वोट डालें। सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दस्तावेज में भी यह बात कही गई है कि कोई विदेशी शामिल नहीं है, फिर भी सरकार की भूमिका संदिग्ध है। उन्हाेंने कहा कि जब सभी को सेट देना है तो वैसे ही दे दीजिए। ऐसे में चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे और बिहार की जनता इस उम्मीद में थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सदन में जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार के जवाब का सीधा मतलब है कि वह चुनाव आयोग की पूरी प्रक्रिया को सही मान रही है, जबकि हम लोग इसे फर्जीवाड़ा मानते हैं। एक जगह बैठकर लाखों फॉर्म भरे जा रहे हैं। एक-दूसरे के सिग्नेचर किए जा रहे हैं और कई वीडियो हमारे पास हैं, जिन्हें हमने जारी भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *