ममता ने उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

कोलकाता { गहरी खोज }: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बंगाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता एवं महानायक उत्तम कुमार को उनकी 45वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुश्री बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर सदाबहार अभिनेता उत्तम कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “मैं महानायक उत्तम कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।” उत्तम कुमार का निधन 1980 में 54 वर्ष की उम्र में हुआ था।
उत्तम कुमार का जन्म तीन सितंबर, 1926 को हुआ था। उनका नाम अरुण कुमार चट्टोपाध्याय था। वह एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, संगीतकार और पार्श्व गायक थे जिन्होंने मुख्यतः बंगाली फिल्मों में काम किया। उनका शानदार करियर 1940 के दशक के अंत से लेकर 1980 में उनकी असामयिक मृत्यु तक तीन दशकों से भी अधिक समय तक चला।
उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे महान अभिनेताओं में से एक माना जाता है और वह बंगाल के सबसे लोकप्रिय एवं सफल अभिनेता थे। उत्तम कुमार ने 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया और लाखों लोगों के दिलों पर अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, “बंगालियों के सदाबहार आदर्श उत्तम कुमार आज भी हम सबके दिलों में बसते हैं। उनके निधन के 45 वर्ष गुजर जाने के बावजूद उनके प्रति हमारा स्नेह ज़रा भी कम नहीं हुआ है।”
उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि फिल्मों और बंगाली चेतना में उत्तम कुमार के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए हमारी सरकार ने 2012 में महानायक सम्मान पुरस्कार की शुरुआत की जो प्रतिष्ठित अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों को दिया जाता है।”
सुश्री बनर्जी ने कहा, “जब मैं रेल मंत्री थी तब टॉलीगंज मेट्रो रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महानायक उत्तम कुमार रखा गया था। उनके नाम पर बने सांस्कृतिक सभागार ‘उत्तम मंच’ का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उत्तम कुमार बंगाली सपनों के नायक हैं वह प्रेम और श्रद्धा के शाश्वत प्रतीक हैं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं एक बार फिर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”