पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

0
2074229afbefe364e6c5563de88f4424

भदोही{ गहरी खोज }: औराई थाना क्षेत्र में रविवार रात काे पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है। दाे बदमाशाें के पैर में गाेली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दाे तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने साेमवार काे बताया कि 10 दिन पूर्व वाराणसी ड्यूटी जाने के लिए मुख्य बाजार निवासी भरतलाल ठठेरा औराई चौराहे से बाेलेरो गाड़ी में बैठे। रास्ते में उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर तीन बदमाशों ने मोबाइल, चांदी की चेन और अन्य सामान लूट लिया। बाद में उन्हें गंजारी में बन रहे नवनिर्मित स्टेडियम के पास बदमाश फेंककर भाग गए। पीड़ित की तरफ से औराई थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस ने इस मामले में जब गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो गाड़ी आजमगढ़ की निकली। घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश आजमगढ़ और एक जौनपुर के इनामी बदमाश के बारे में पता चला। पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी। रविवार की रात को एक माेटर साइकिल सवार तीन बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे। हैदपुर सेवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब बाइक सवाराें काे राेकने का प्रयास किया ताे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैरों में गोली लगी है, जिन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया है। जबकि उनके एक साथी काे माैके से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि घायल बदमाशों में मनेगा का पूरा महाराजगंज निवासी 15 हजार रुपये का इनामी आकाश यादव गुलशन व 25 हजार रुपये का इनामी शंभूपुर निवासी अंकित निषाद उर्फ कार्तिक हैं। दोनों आजमगढ़ निवासी हैं, जिनके पैराें में गोली लगी हैं। वहीं तीसरा आराेपित जाैनपुर निवासी विपिन प्रजापति काे गिरफ्तार किया गया है। उस पर भी पांच हजार रुपये का इनाम है। बदमाशों काे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *