नवादा के गांव में यूूवक की गला रेत कर हत्या,ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
b7ec73c93a36b1bedae0a056cb403986

नवादा{ गहरी खोज }:नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र मसौढ़ा पंचायत के जोराबर बिगहा गांव के बधार में सोमवार को पुलिस ने एक किशोर का शव बरामद किया। गला रेत कर युवक की हत्या कर दिया गया था। बदमाशों ने उसका शव को बधार में फेंक दिया। सोमवार को जब ग्रामीण खेत की ओर गये,तो देखा कि सड़क के नीचे गढ्ढा में एक युवक का शव फेंका हुआ है। शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। और शव की शिनाख्त की।
मृतक की पहचान जोराबर बिगहा गांव के सुरेन्द्र चौहान के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रुप में किया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में हंगामा किया। हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर सोमवार को घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान पहुंचे।
इसके अलावा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, और एसएफएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये। एसपी ने कहा कि परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। कहा कि इस कांड में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा जानकारी प्राप्त हुई है मृतक सोनू रविवार की रात में अपने दोस्त के साथ घर से 8:30 निकला था । लेकिन सोमवार को उसकी शव गांव के निकट बधार में बरामद हुआ है। इधर,पुलिस ने शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।
पुलिस ने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा। इधर, घटना के बाद मृतक के स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया। लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। सांत्वना देने के लिए तांता लगा रहा। पीड़ित परिवार ने घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है। मृतक दो भाई व एक बहन है। बहन शादी शुदा है। दूसरे भाई छोटा है। पिता ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक ही दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *