स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर 0-5 साल के बच्चों की करेंगे जांच

राजगढ़{ गहरी खोज }: बच्चों में होने वाली बीमारियों और कुपोषण की सक्रीय पहचान करने के उद्देश्य से जिले में 22 जुलाई से 16 सितम्बर तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शोभा पटेल ने अभियान से संबंधित गतिविधयों और उनके अपेक्षित परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह अभियान 22 जुलाई मंगलवार से शुरु होकर 16 सितम्बर तक चलेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एलपी.भाकोरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा 0-5 साल के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें बच्चों में निमोनिया, दस्त रोग, कुपोषण, एनीमिया सहित अन्य सामान्य बीमारियों की पहचान कर तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। अभियान सिर्फ बीमार बच्चों की पहचान तक ही सीमित नही है, बल्कि इसका लक्ष्य समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना है साथ ही अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना भी है। कार्यक्रम में डीटोओ डाॅ.राजीव हरिऔध, डीसीएम सुनील वर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद फिरोज, जय सोनी, चेतन साहू मौजूद रहे।