पचहत्तर हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, इस साल 81 हजार नौकरियों का कलैण्डर जारी

0
8e4ac2bfb4aa2eb127e5ffaa5322c3a6

बीकानेर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा कल्याण को लेकर संकल्पबद्ध है। सरकार द्वारा पांच वर्ष में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस क्रम में अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। इस वर्ष 81 हजार परीक्षाओं का कलैण्डर जारी किया जा चुका है। वहीं एक ही दिन में 26 हजार नौकरियों की भर्ती जारी कर सरकार ने इतिहास रचा है। सरकार द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर दस करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो, यह भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
हाल ही में सूचना सहायक के पद पर चयनित प्रेरणा आचार्य ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन से परिणाम जारी होने और नियुक्ति पत्र मिलने तक की सम्पूर्ण गतिविधियां समयबद्ध हुई। इसके लिए उसने मुख्यमंत्री की विजनरी सोच का आभार जताया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले भीनासर के राघव सोलंकी ने विश्वास जताते हुए कहा कि सरकार ने इतनी सारी नौकरियां एक साथ निकाली हैं, तो अधिक से अधिक युवाओं का कॅरियर संवरेगा। उसने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताया।
मुख्यमंत्री की संकल्पना के अनुसार निजी क्षेत्र में भी रोजगार की राह खुली है। राज्य सरकार के निर्देशानुसर बीकानेर जिले में गत डेढ़ वर्ष में 6 कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर तथा 4 कैंपस प्लेसमेंट शिविर सहित कुल 10 रोजगार सहायता शिविर आयोजित हुए हैं। इन दस रोजगार सहायता शिविरों में कुल 12 हजार 580 युवाओं की भागीदारी रही और इन शिविरों में 122 नियोजकों द्वारा 2 हजार 786 बेरोजगार आशार्थियों का रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया।
रोजगार विभाग द्वारा इस वर्ष 27 मार्च को बीकानेर शहर में आयोजित रोजगार सहायता शिविर में बीकॉम, एमकॉम, एलएलबी योग्यताधारी युवा प्रखर मुंजाल को आकाश इंस्टीट्यूट में सेल्स मार्केटिंग मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली। आज मुंजाल 6 लाख 30 हजार रुपये के वार्षिक पैकेज पर कार्य कर रहा है। उसने बताया कि वह अपने गृह नगर में ही यह नौकरी पाकर खुश है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री की संवेदनशील सोच की बदौलत आयोजित शिविर ने ही उसके जीवन को नई दिशा दी है। रोजगार विभाग द्वारा सितम्बर 2024 में आयोजित रोजगार सहायता शिविर के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड में टीम लीडर के रूप में गंगाशहर के सुमित अग्रवाल का चयन हुआ। सेल्स एंड मार्केटिंग में एमबीए योग्यताधारी अग्रवाल ने बताया कि उसे 4.7 लाख रुपये सालाना पैकेज पर यह नौकरी मिली। उसने बताया कि शिविर नहीं होता तो शायद यह अवसर नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *