कनाडा ने इटली को हराकर पहली बार हॉपमैन कप जीता

पेरिस{ गहरी खोज }: कनाडा ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इटली को हराकर पहली बार हॉपमैन कप का खिताब अपने नाम किया। बियांका आंद्रेस्क्यू और फेलिक्स ऑगर-अलियासिम की जोड़ी ने लूसिया ब्रोंज़ेट्टी और फ्लावियो कोबोली को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। फाइनल में दोनों टीमों के बीच सिंगल्स मुकाबले बराबर रहने के बाद मुकाबला डबल्स मैच पर आकर टिक गया, जहां कनाडाई जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
कनाडा की ओर से बियांका आंद्रेस्क्यू ने पहले महिला सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज़ेट्टी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। विश्व रैंकिंग में फिलहाल 185वें स्थान पर काबिज आंद्रेस्क्यू इटली की ब्रोंज़ेट्टी (रैंक 64) से काफी नीचे हैं, लेकिन 2019 यूएस ओपन जीतने वाली और पूर्व वर्ल्ड नंबर-4 आंद्रेस्क्यू ने अपने अनुभव और क्लास से इटालियन खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद पुरुष सिंगल्स में इटली के फ्लावियो कोबोली ने फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले 2024 में दो बार आमना-सामना किया था, और एक-एक मैच जीता था। पहला सेट टाईब्रेक में 9-7 से कनाडाई खिलाड़ी ने जीता, लेकिन कोबोली ने दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर मैच को तीसरे सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट में भी टाईब्रेक खेला गया, जिसमें कोबोली ने 10-8 से जीत दर्ज की। हालांकि, डबल्स में कनाडा की जोड़ी ने कोई गलती नहीं की और सीधे सेटों में जीत के साथ कनाडा को पहली बार हॉपमैन कप चैंपियन बना दिया। यह दोनों देशों का पहला फाइनल मुकाबला था, और कनाडा ने इसे यादगार बना दिया।