इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से नितीश कुमार रेड्डी बाहर, स्वदेश लौटना होगा

अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, अंशुल कम्बोज को टीम में मिली जगह
नई दिल्ली{ गहरी खोज }:भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्वदेश लौटना होगा।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच मिस करने के बाद रेड्डी ने बर्मिंघम और लॉर्ड्स टेस्ट में हिस्सा लिया था। बर्मिंघम में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा—वे सिर्फ 2 रन ही बना सके और 6 ओवर में कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने शानदार वापसी की। पहली पारी में उन्होंने एक ही ओवर में बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली को आउट किया और दूसरी पारी में एक बार फिर क्रॉली को पवेलियन भेजा। बल्ले से भी उन्होंने 30 और 13 रनों का योगदान दिया।
इसी बीच, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बाएं अंगूठे में लगी चोट के कारण मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें बेकनहम में ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते समय यह चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है। टीम को मजबूती देने के लिए चयन समिति ने अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है, जो मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज।