बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरीं ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘निकिता रॉय’

मुम्बई { गहरी खोज } : मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ जहां 18 जुलाई को रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं उसी दिन रिलीज हुईं अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ बड़े पर्दे पर संघर्ष करती नज़र आ रही हैं। ‘सैयारा’ के जबरदस्त शोर में ये दोनों फिल्में मानो दब सी गईं हैं। जहां ‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरसती नजर आई, वहीं ‘निकिता रॉय’ की स्थिति भी कुछ खास बेहतर नहीं रही। तीसरे दिन की कमाई पर नज़र डालें तो इन दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े निराशाजनक रहे हैं। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ये फिल्में आने वाले दिनों में थोड़ी संभल पाएंगी, या ‘सैयारा’ का तूफान यूं ही बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ता रहेगा।
भले ही ‘तन्वी द ग्रेट’ ने कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना बटोरी हो, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने 40 लाख रुपये की कमजोर ओपनिंग के साथ शुरुआत की। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 54 लाख रुपये रहा, जबकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 68 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में अब तक ‘तन्वी द ग्रेट’ की कुल कमाई 1.62 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का मनचाहा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, और यह बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है।
‘तन्वी द ग्रेट’ एक 21 साल की लड़की तन्वी रैना की प्रेरणादायक कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से जूझ रही है। इस संवेदनशील और दमदार भूमिका में अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने तन्वी का किरदार निभाया है। फिल्म में शुभांगी के साथ-साथ जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आते हैं, जो कहानी को और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ एक भावनात्मक यात्रा है, जो न सिर्फ ऑटिज्म जैसी स्थिति को दर्शाती है, बल्कि समाज में स्वीकृति और आत्मबल की जरूरत को भी उजागर करती है।
रिलीज़ से पहले जहां फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया, वहीं सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद माहौल पूरी तरह ठंडा पड़ गया। फिल्म ने 22 लाख रुपये की धीमी शुरुआत की। दूसरे दिन यह आंकड़ा महज 24 लाख रुपये तक पहुंच पाया। तीसरे दिन थोड़ी बढ़त के साथ फिल्म ने 40 लाख रुपये की कमाई की, लेकिन यह भी उम्मीद से काफी कम रहा। इस तरह ‘निकिता रॉय’ का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 86 लाख रुपये रहा है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए, लेकिन मजबूत स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।